14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की बिटिया ने लहराया अंडर-19 क्रिकेट मंे परचम

उत्तर प्रदेश की ओर से खेलेगी सोनीराष्ट्रीय चयन के लिए मुंबई में आजमायेगी भाग्यइंटर की छात्रा है सोनीबरौली प्रखंड की तीन छात्राओं का हुआ था चयनफलक किक्रेट एकेडमी से प्रारंभ की थी क्रिकेट कैरियरफोटो-10- अंडर 19 के लिए चुनी गयी छात्रा संवाददाता, गोपालगंजजब गांव की धरती पर फलक क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले कलाइयों ने […]

उत्तर प्रदेश की ओर से खेलेगी सोनीराष्ट्रीय चयन के लिए मुंबई में आजमायेगी भाग्यइंटर की छात्रा है सोनीबरौली प्रखंड की तीन छात्राओं का हुआ था चयनफलक किक्रेट एकेडमी से प्रारंभ की थी क्रिकेट कैरियरफोटो-10- अंडर 19 के लिए चुनी गयी छात्रा संवाददाता, गोपालगंजजब गांव की धरती पर फलक क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले कलाइयों ने बल्ला थामा था. किसी ने सोचा भी नहीं था कि गांव की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेगी. लेकिन, दृढ़ संकल्प और कठिन तपस्या के फलस्वरूप सोनी ने न सिर्फ एक नया मुकाम पाया है, बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है. बरौली की तीन छात्राएं अनिता, प्रियंका व सोनी का चयन गोरखपुर टीम मंे हुआ. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 60 वीं प्रादेशिक सीनियर-19 प्रतियोगिता में सोनी का चयन उत्तर प्रदेश राज्य टीम में हुआ. उत्तर प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय टीम के लिए मुंबई में भाग्य आजमायेगी. मूलत: खजुरिया गांव के पशुराम सिंह एवं माता रामावती देवी तीन बहन और तीन भाइयों में सबसे छोटी इंटर की छात्रा है. बेटी की सफलता से मां-बाप एवं परिजनों मंे खुशी है. सोनी के चयन पर फलक क्रिकेट एकेडमी में जश्न का माहौल है. चयन के बाद पहुंची सोनी ने बताया कि सफलता और चयन से मुझे खुशी है और राष्ट्रीय टीम मंे चयन तथा प्रयासरत हूं. सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावक एवं एकेडमी के संचालक सहित सभी खिलाडि़यों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें