एजेंसियां, न्यू यॉर्कजिम्सन वीड या ाइट फ्लावर नंबर-एक नाम की पेंटिंग न्यू यार्क में चार करोड़ 44 लाख डॉलर यानी करीब 274 करोड़ रुपये में बिकी है. यह पेंटिंग अब तक किसी भी महिला पेंटर की सबसे महंगी कलाकृति है. इस पेंटिंग को जॉर्जिया ओकीफ ने बनाया है. एक साधारण सफेद फूल की यह पेंटिंग ओकीफ ने 1932 में बनायी थी. इस कलाकृति ने जोआन मिशेल की एक अनाम कृति के एक करोड़ 19 लाख डॉलर यानी करीब 73 करोड़ रु पये में नीलामी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसकी पुष्टि नीलामी की आयोजक संस्था सादबी ने की है. संस्था का अनुमान था इसकी नीलामी डेढ़ करोड़ डॉलर यानी लगभग 92 करोड़ रु पये के आसपास होगी. त्र दुनिया की अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग फ्रांसिस बेकन की है, जो 14 करोड़ 24 लाख डॉलर (करीब 878 करोड़ रु पये) में बिकी थीत्र ओकीफ का देहांत 1986 में 98 वर्ष की उम्र में हुआ था. वो फूलों को लार्ज-फॉर्मेट में चित्रित करने के लिए जानी जाती थीं
274 करोड़ रुपये में बिकी एक साधारण सफेद फूल
एजेंसियां, न्यू यॉर्कजिम्सन वीड या ाइट फ्लावर नंबर-एक नाम की पेंटिंग न्यू यार्क में चार करोड़ 44 लाख डॉलर यानी करीब 274 करोड़ रुपये में बिकी है. यह पेंटिंग अब तक किसी भी महिला पेंटर की सबसे महंगी कलाकृति है. इस पेंटिंग को जॉर्जिया ओकीफ ने बनाया है. एक साधारण सफेद फूल की यह पेंटिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement