11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दद्दा मलखान सिंह’ की शूटिंग पर ”आप” ने रोक लगाने की मांग की

भिण्ड (मप्र) : चंबल घाटी के पूर्व दस्यु मलखान सिंह पर आधारित फिल्म ‘दद्दा मलखान सिंह’ की शूटिंग यहां शुरु होते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से इसकी शूटिंग रुकवाने की मांग की है. फिल्म निर्माता सतीश कुमार ने आज यहां बताया, ‘‘योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘दद्दा मलखान सिंह’ […]

भिण्ड (मप्र) : चंबल घाटी के पूर्व दस्यु मलखान सिंह पर आधारित फिल्म ‘दद्दा मलखान सिंह’ की शूटिंग यहां शुरु होते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से इसकी शूटिंग रुकवाने की मांग की है. फिल्म निर्माता सतीश कुमार ने आज यहां बताया, ‘‘योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘दद्दा मलखान सिंह’ फिल्म की शूटिंग गुरुवार को दोपहर में भिन्ड के राजीव गांधी स्टेडियम के पीछे शुरु की गई’’.

उन्होंने कहा कि फिल्म के शूटिंग मुहूर्त पर स्थानीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं पूर्व दस्यु मलखान सिंह के साथ साथ फिल्म यूनिट के सभी कलाकार मौजूद रहे. इसी बीच, आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा लोग कल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस फिल्म की शूटिंग रुकवाने की मांग की. दीक्षित ने बताया कि इस फिल्म से जिले की छवि पर अपराधिक छाप लगेगी तथा डकैतों द्वारा सताए गए लोगों के मान सम्मान को ठेस भी पहुंचेगी. इसलिए वे इस फिल्म के निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

फिल्म निर्माता कुमार ने बताया कि यह फिल्म 1960 एवं 1970 के दशक में दहशत का पर्याय रहे दस्यु मलखान सिंह के बागी जीवन पर आधारित होगी जिसका निर्देशन मुकेश चौकसे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म में दस्यु मलखान सिंह की भूमिका में स्वयं निर्देशक मुकेश चौकसे हैं, जबकि अन्य भूमिकाओं में डिंपल कपाडिया, कादर खान, दीप्ति चौकसे :अभिनेत्री: एवं हेमंत बिरजे सहित अन्य कलाकार हैं.

कुमार ने बताया कि फिल्म में घुडसवार डकैत नहीं होगा, बल्कि वह बीहड में पैदल चलता नजर आएगा. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म में जमीनी सच्चाई को बयां करती कहानी होगी। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक से यह शर्त स्वयं पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने रखी है.’’ कुमार ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले छह माह में पूरी कर ली जाएगी और मई या जून 2015 में इसे देश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें