21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत की उम्मीदों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम आज तड़के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गयी. विराट कोहली के नेतृत्व में 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया गये हैं. चार दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होगी. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में चार-आठ दिसंबर के बीच खेला जाएगा. अंगूठे की […]

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम आज तड़के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गयी. विराट कोहली के नेतृत्व में 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया गये हैं. चार दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होगी. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में चार-आठ दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

अंगूठे की चोट से पीडि़त कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में वापसी करने की उम्मीद है. उनकी जगह पहले टेस्ट में कोहली कप्तानी का भार संभालेंगे.पहले टेस्ट के लिए नमन ओझा को सुरक्षित विकेटकीपर के तौर पर रख गया है और ध.नी के दूसरे टेस्ट में वापसी करने पर वह वापस लौट आएंगे.
भारत 24 नवंबर को एडीलेड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ दो दिन के अभ्यास मैच में उतरेगा. इसके बाद मेहमान टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आमंत्रण एकादश (28-29 नवंबर) के खिलाफ एडीलेड में दो दिनों का एक और अभ्यास मैच खेलेगी.
दूसरा टेस्ट एडीलेड में (12-16 दिसंबर), तीसरा मेलबर्न में (26-30 दिसंबर) और चौथा एवं आखिरी टेस्ट सिडनी में (तीन-सात जनवरी) खेला जायेगा.टेस्ट श्रृंखला के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ एक त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला में हिस्सा लेगा जो 16 जनवरी से शुरु होगी और एक फरवरी को समाप्त हो जायेगी.
टीम: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिन्क्या रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, वृद्धिमान साहा, नमन ओझा, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण आरोन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें