12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बसाने की सोच रहे हैं सलमान, गर्लफ्रेंड को मिलवाया अपने परिवार से

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी बहन की शादी के बाद लगता है अब अपना भी घर बसाने की सोच रहे हैं. दरअसल बहन अर्पिता खान की शादी में सलमान ने अपनी परदेशी गर्लफ्रेंड लूलिया वैंतूर को अपने परिवार से मिलवाया. यह खबर मुंबई के एक स्‍थानीय अखबार में छपी. अखबार में छपी खबरों के मुताबिक […]

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी बहन की शादी के बाद लगता है अब अपना भी घर बसाने की सोच रहे हैं. दरअसल बहन अर्पिता खान की शादी में सलमान ने अपनी परदेशी गर्लफ्रेंड लूलिया वैंतूर को अपने परिवार से मिलवाया. यह खबर मुंबई के एक स्‍थानीय अखबार में छपी.

अखबार में छपी खबरों के मुताबिक रोमानिया की रहने वाली लूलिया वैंतूर को अर्पिता की शादी में खास तौर से अमंत्रित किया गया था. लूलिया इस शादी में शिरकत की और सलमान के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात भी की.

बता दें कि लूलिया ने सलमान की होम प्रोडक्‍सन फिल्‍म ‘ओ तेरी’ के एक गाने में काम किया था. इस फिल्‍म का निर्माण सलमान की बहन अलवीरा खान और उनके पति अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर किया था. फिल्‍म के मुख्‍य किरदारों में पुलकित सम्राट, सारा जोन डियाज, अनुपम खेर, मंदिरा बेदी और सलमान खान थे.
सलमान और लूलिया ड‍बलिन में मिले थे. जहां सलमान अपनी एक फिल्म की शूटिंगके लिए गये हुए थे. उसके बाद से ही दोनों के प्‍यार के चर्चे मीडिया की सुर्खियांबन चुके हैं. फिलहाल लूलिया मंबई के बांद्रा स्थित एक फाइव स्‍टार होटल में रही रही हैं. होटल के नजदीक में ही सलमान का घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें