17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस टेनिस लीग हैदराबाद ऐसेज ने बेंगलूर रैप्टर्स को हराया

बेंगलूर : चैंपियंस टेनिस लीग में हैदराबाद ऐसेज ने फाइनल में पहुंचने की बेंगलूर रैप्टर्स को उम्मीदों को झटका देते हुए उसे यहां हुए एक गु्रप मैच में 25-22 से हरा दिया. बेंगलूर के निर्णायक मुकाबले में टाई जीतने की उम्मीद थी लेकिन मिखाइल योझनी ने सुपर ओवरटाइम में फेलिसियानो लोपेज को हराकर मेजबानों की […]

बेंगलूर : चैंपियंस टेनिस लीग में हैदराबाद ऐसेज ने फाइनल में पहुंचने की बेंगलूर रैप्टर्स को उम्मीदों को झटका देते हुए उसे यहां हुए एक गु्रप मैच में 25-22 से हरा दिया.

बेंगलूर के निर्णायक मुकाबले में टाई जीतने की उम्मीद थी लेकिन मिखाइल योझनी ने सुपर ओवरटाइम में फेलिसियानो लोपेज को हराकर मेजबानों की उम्मीदों पर पारी फेर दिया. दोनों टीमों के कुल अंक समान होने की वजह से दोनों खिलाडियों के बीच सुपर ओवरटाइम किया गया.
सुपर ओवरटाइम के विजेता को बोनस अंक मिलने थे और उसे जीतकर हैदराबाद ने टाई खत्म करते हुए बेंगलूर को 25-22 से हरा दिया.कल रात यहां के कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ स्टेडियम में हुए मुकाबले में योझनी ने जीवन नेदुनचेझियान के साथ मिलकर लोपेज और रामकुमार रामनाथन को पुरुष युगल के एक मैच में 6-5 (5-3) से हराकर टीम हैदराबाद ऐसेज को 21-16 से बढ़त दिला दी.
इससे पहले मार्क फिलिपोसिस और मार्टिना हिंगिस ने अपने अपने एकल मुकाबले जीतकर तीन मैचों की समाप्ति के बाद हैदराबाद ऐसेज को बेंंगलूर रैप्टर्स पर 15-11 की बढ़त दिला दी थी.
ऑस्ट्रेलिया के मार्क फिलिपोसिस ने पुरुष एकल के एक मुकाबले में बेंगलूर के थॉमस एनिक्वस्टकसे 6-4 से हराया.मिखाइल योझनी और मार्टिना हिंगिस को मिश्रित युगल के एक मैच में वीनस विलियम्स और फेलिसियानो लोपेज के हाथों हार का सामना करना पडा.
बेंगलूर के हाथों मिश्रित युगल में हार के बाद हैदराबाद के अंक बेंगलूर के बराबर हो गये. इसके बाद हैदराबाद ने एकल मैच में हिंगिस को वीनस के खिलाफ उतारा जिन्होंने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को 6-1 से मात दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें