21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर से लगी आग जिंदगी भर की कमाई खाक

पटना: कंकड़बाग थाने के पोस्टल पार्क रामजी पान दुकान के समीप चालक नागमणि के घर में सिलिंडर में आग लग गयी और थोड़ी ही देर में स्थिति भयावह हो गयी. चालक का पूरा परिवार घर से बाहर भाग कर किसी तरह जान बचायी. उधर आग लगा सिलिंडर ब्लास्ट कर गया और आग बगल में ही […]

पटना: कंकड़बाग थाने के पोस्टल पार्क रामजी पान दुकान के समीप चालक नागमणि के घर में सिलिंडर में आग लग गयी और थोड़ी ही देर में स्थिति भयावह हो गयी.

चालक का पूरा परिवार घर से बाहर भाग कर किसी तरह जान बचायी. उधर आग लगा सिलिंडर ब्लास्ट कर गया और आग बगल में ही रखे दूसरे सिलिंडर में पकड़ ली. आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले ली. एक-एक सामान जल कर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे एक बड़े व एक छोटे दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर कंकड़बाग फायर ब्रिगेड स्टेशन के प्रभारी श्याम बिहारी भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने बताया कि सिलिंडर में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ है.

चालक नागमणि ने बताया कि उन्होंने घटना के कुछ देर पूर्व ही वेंडर से सिलिंडर लिया था, जो लीकेज था. जैसे ही उसे चूल्हा में जोड़ा गया और पत्नी ने खाना बनाना शुरू किया, उसी वक्त उसमें आग लग गयी. उन्होंने बताया कि घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया, कुछ नहीं बचा.

सिलिंडर लेते समय रखें ध्यान

सिलिंडर का वजन जरूर चेक करें.

सील टूटा हुआ सिलिंडर कभी न लें.

सिलिंडर के पिन और अंदर के ‘ओ’ रिंग की जांच सामने में करें.

सिलिंडर से संबंधित परेशानी हो, तो डिस्ट्रीब्यूटर को सूचित करें.

बिचौलिये से कभी भी गैस न खरीदें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें