पटना सिटी: कन्या मध्य विद्यालय, बेगमपुर व बालक मध्य विद्यालय, बेगमपुर की परती जमीन पर शुक्रवार को निगम के ट्रैक्टर से कूड़ा गिरता देख, लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा व प्रदर्शन किया. विरोध करनेवालों में विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक शामिल थे.
हालांकि, विरोध व हंगामे से पहले निगम की ओर से दो ट्रैक्टर कूड़ा विद्यालय परिसर में गिराया जा चुका था. इसके कारण बच्चों को परेशानी हो रही थी. तीसरा ट्रैक्टर कूड़ा गिराने ज्यों ही पहुंचा, लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. हंगमा कर रहे लोगों का कहना था कि बरसात के समय से कायम जलजमाव अब कम हो रहा है, लेकिन चारों ओर गंदगी के कारण पहले से ही दरुगध उठता रहता है. इस पर निगम द्वारा कूड़ा फेंकने से गंदगी और बढ़ जायेगी. इस संबंध में मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि वे मामले में जांच करायेंगे कि किसके आदेश से कूड़ा फेंका गया है.
चार विद्यालयों में 1100 बच्चे नामित
महज दो भवनों में चार विद्यालय संचालित होते हैं. इनमें कन्या मध्य विद्यालय, बेगमपुर 12 बजे की पाली में ,जबकि सुबह की पाली में इसी भवन में बालक मध्य विद्यालय, धवलपुरा संचालित होता है. इधर, सुबह की पाली में संचालित बालक मध्य विद्यालय ,बेगमपुर के भवन में रघुनाथ उच्च विद्यालय संचालित होता है. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि चारों विद्यालय में लगभग 1100 बच्चे नामित हैं. इधर ,बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ भोला पासवान ने कहा कि विद्यालय में कूड़ा गिराने की घटना को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलेंगे और निगम की कार्रवाई पर रोक लगवाने की मांग करेंगे.