21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरण कार्यक्रम के साथ गोशाला मेला संपन्न

प्रतिनिधि, गोगरीगोगरी जमालपुर के गोशाला परिसर में विगत 14 नवंबर से लगनेवाले सात दिवसीय मेला रंगमंच पर जागरण कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया़ कार्यक्रम की शुरुआत विधान पार्षद एनके यादव ने फीता काट कर किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि मेला मनोरंजन का एक अच्छा साधन है़ मेला में एक तो कई बिछड़े लोगों […]

प्रतिनिधि, गोगरीगोगरी जमालपुर के गोशाला परिसर में विगत 14 नवंबर से लगनेवाले सात दिवसीय मेला रंगमंच पर जागरण कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया़ कार्यक्रम की शुरुआत विधान पार्षद एनके यादव ने फीता काट कर किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि मेला मनोरंजन का एक अच्छा साधन है़ मेला में एक तो कई बिछड़े लोगों से मुलाकात हो जाती है. वहीं कार्यक्रम देखने से थके हुए मन में फिर से ऊर्जा संचार होने लगता है़ आचार्या म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने उसके बाद एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करना शुरू कर दिया़ अनमोल आचार्य ने अपनी उद्घोषणा से कार्यक्रम में जान ला दिया़ कार्यक्रम की सफलता के लिए जहां मेला समिति के अध्यक्ष सनोज मिश्रा ने लोगों व सदस्यों को साधुवाद दिया़ वहीं सचिव मायाराम मंडल ने भी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन कार्यकर्ताओं के बल पर ही सात दिवसीय मेला सफल हो सका है़ कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष हेमंत साह, संजीव कुमार संजय, लालचंद मंडल ,कौशल किशोर राय, रतन नारनोलिया, श्रवण अग्रवाल, प्रमोद केशरी, अरूण कुमार, सुबोध सिन्हा, सुमन सिन्हा, नीतीश डारोलिया, संजय चौधरी, फूलचंद पटेल,धर्मदेव मंडल, लखन सिन्हा, महिकांत मंडल,विद्यानंद पोद्दार, अजय कुमार, कन्हैया सिंह,रामकृष्ण बेंगसरकर, राजेश टाइगर, रामकृष्ण बेंगसरकर आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें