11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों का सामंजन

पीरपैंती. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक कर रिक्तियों के विरूद्ध बुनियादी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के सामंजन की प्रक्रिया पूरी की गयी. बुनियादी विद्यालय पचरूखी में सात, बुनियादी विद्यालय खानपुर में सात एवं बुनियादी विद्यालय ज्ञानवती तपुआ में […]

पीरपैंती. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक कर रिक्तियों के विरूद्ध बुनियादी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के सामंजन की प्रक्रिया पूरी की गयी. बुनियादी विद्यालय पचरूखी में सात, बुनियादी विद्यालय खानपुर में सात एवं बुनियादी विद्यालय ज्ञानवती तपुआ में नौ नियोजित शिक्षकों को सामंजित किया गया. शिक्षकों की कमी के कारण एक समय के इन गौरवशाली विद्यालयों में पठन-पाठन में व्यवधान आ रहा था. नियोजन प्रक्रिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता, बीइओ देवेंद्र कुमार सिंह भी शामिल थे.शिक्षा समिति का चुनाव संपन्नपीरपैंती. प्रखंड के वैसे मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय जहां अब तक किसी कारण से विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव नहीं हुआ है, वहां बीइओ के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड साधन सेवी, संकुल संसाधन समन्वयकों एवं वरीय शिक्षकों ने चुनाव करवाया. मध्य विद्यालय बाखरपुर, मध्य विद्यालय बाखरपुर तिवारी टोला एवं प्राथमिक विद्यालय बाखरपुर में विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव कराया गया. पर्यवेक्षक के रुप में मनीष कुमार, लाल बहादुर मंडल, रविंद्र कुमार सिंह, सुबोध पांडेय, रविंद्र सिन्हा, संजय कुमार, विश्वजीत कुमार, ओम कुमार एवं उमाकांत दास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें