फारबिसगंज : प्रखंड के घीवाहा मवि में छात्रवृत्ति राशि के वितरण में अनियमितता बरतने व परिभ्रमण में निश्चित स्थान तक नहीं ले जाने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. इसके साथ ही घीवाहा सिमरबनी मुख्य मार्ग को जाम कर टायर जला कर प्रदर्शन किया.
छात्र रंजीत कुमार यादव, मुकेश सरदार, राजीव यादव, विशाल कुमार दास, रंजीत पासवान, मनीष कुमार दास, रीति कुमारी, कंचन कुमारी आदि का कहना था कि विद्यालय में छात्रवृत्ति राशि के वितरण में अनियमितता बरती गयी है. 70 छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण के लिए ले जाया गया, पर निश्चित स्थान तक नहीं ले जाया गया और न ही खाना का उचित प्रबंध किया गया.
आक्रोशित छात्र-छात्रा प्रधानाध्यापक राजकिशोर यादव के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे. अभाविप परवाहा इकाई के रविंद्र कुमार यादव, गोपाल कुमार, पूर्व सरपंच शिवानंद मंडल ने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा कर मामला शांत कराया व सड़क जाम हटाया.