कोडरमा बाजार : विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में सतर्कता बरत रही है. वही दूसरी ओर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों से राशि मिलने का सिलसिला जारी है.
शुक्रवार को स्थानीय बागीटांड़ स्थित चेक नामा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो बीआर-31पी-7160 से एसटीटी टीम के दंडाधिकारी संतोष कुमार, शंभुनाथ मिश्र, बीडीओ प्रभाष कुमार दता ने एक लाख, 26 हजार रुपये बरामद किये. बीडीओ श्री दता ने बताया कि उक्त वाहन हाजीपुर से जमशेदपुर जा रही थी. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. वही जब्त रुपये को थाना में जमा कर दिया गया है.