15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 कराटेकारों को मिला प्रशिक्षण

21बीएचयू-16-प्रशिक्षण लेते कराटेकार.भुरकुंडा.शोतोकान कराटे डू फेडरेशन भुरकुंडा शाखा द्वारा शुक्रवार को रिवर साइड के वर्कर्स क्लब में रामगढ़ जिला स्तरीय एक दिवसीय सीनियर कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले से 40 कराटेकारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. शिविर में मुख्य प्रशिक्षक शिहान मानस सिन्हा व नरेंद्र सिन्हा ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर […]

21बीएचयू-16-प्रशिक्षण लेते कराटेकार.भुरकुंडा.शोतोकान कराटे डू फेडरेशन भुरकुंडा शाखा द्वारा शुक्रवार को रिवर साइड के वर्कर्स क्लब में रामगढ़ जिला स्तरीय एक दिवसीय सीनियर कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले से 40 कराटेकारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. शिविर में मुख्य प्रशिक्षक शिहान मानस सिन्हा व नरेंद्र सिन्हा ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर मानस सिन्हा ने कहा कि अगर प्रतिभागी सही ढंग से कराटे के गुण सीखेंगे, तो वह काफी आगे जा सकते हैं. नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि रांची में होने वाले ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन में रामगढ़ से कई प्रतिभागी भाग लेंगे. मौके पर प्रदीप हांसदा, अंजन प्रसाद, शशि पांडेय, सुमित कुमार, संजय सोनकर, योगेंद्र गंझू, संतोष सिंह, संजय रजवार, सुनील मांझी, मो इरशाद, मुस्कान कुमारी, संतोष तिवारी, दीप प्रकाश, उमेश रजवार, आयुष, काजल रानी, श्रद्धा सिंह, गौरव, जलाल, शोभा, योगेंद्र मुंडा, प्रिया कुमारी, मनीषा, काजल सिंह, चंद्रदेव, अरुण, सुखलाल, रविदास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें