संवाददाता, पटना पूर्वी चंपारण और कैमूर के गाद और भभुआ नदी को लोगों को नाव से पार नहीं करना होगा. दोनों नदियों पर आरसीसी पुल बनेगा. दोनों पुलों के निर्माण पर 8.82 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. पथ निर्माण विभाग ने दोनों नदियों पर आरसीसी पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. पूर्वी चंपारण सिरसिया में गाड़ीवानी घाट पर जबकि कैमूर-भभुआ में पहाडि़या गांव के पास सुअरा नदी पर पुल बनेगा. दोनों नदियों पर दो वर्षों में पुल निर्माण का लक्ष्य है. पथ निर्माण विभाग ने शिवहर,गया और चंपारण में भी तीन आरसीसी पुल निर्माण कराने का निर्णय लिया है. तीनों पुलों के निर्माण पर 14.31 करोड़ रुपये खर्च होगा. तीनों पुलों के निर्माण की विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. शिवहर में छपरा-बैद्यनाथपुर के बीच आरसीसी पुल का निर्माण होगा. निर्माण पर 3.34 करोड़ खर्च आयेगगा. उसी तरह चंपारण के ढाका में खैरवा-बखरी के बीच भी पुल बनेगा. निर्माण पर 2.75 करोड़ खर्च आयेगा. गया में गया-परैया-गुरारू और कोईलवर के बीच आरसीसी पुल और सड़क का निर्माण होगा. आरसीसी पुल और 4.20 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 8.22 करोड़ रुपये खर्च होगा. जनवरी-फरवरी में तीनों सड़क और पुलों का निर्माण शुरू होगा.
BREAKING NEWS
सूअरा व गाद नदी पर कैमूर व चंपारण में बनेंगे पुल
संवाददाता, पटना पूर्वी चंपारण और कैमूर के गाद और भभुआ नदी को लोगों को नाव से पार नहीं करना होगा. दोनों नदियों पर आरसीसी पुल बनेगा. दोनों पुलों के निर्माण पर 8.82 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. पथ निर्माण विभाग ने दोनों नदियों पर आरसीसी पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. पूर्वी चंपारण सिरसिया में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement