प्रतिनिधि , मुंगेर सदर पंचायती राज व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने वाले प्रशिक्षण में भेदभाव बरता जा रहा है. प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत के मुखिया मो खुर्शीद आलम उर्फ महफूज ने कहा है कि किसी भी तरह के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को तरजी नहीं दी जाती है. साथ ही जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्य किया जाता है. मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि उन्हें व उनके पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण में प्रखंड कार्यालय में नहीं बुलाया गया. मालूम हो कि शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर भवन में मनरेगा से संबंधित वार्ड सभा का प्रशिक्षण दिया जाना था. जिसके लिए सभी पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य को बुलाया गया. मुखिया का कहना है कि उन्हें व उनके वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण की कोई जानकारी है और न ही किसी तरह की सूचना मौखिक या लिखित दी गयी है.कहते हैं बीडीओ बीडीओ सह बीपीओ संजय कुमार ने बताया कि ऐसी बात नहीं है. मुखिया जी से हमारी बात हुई है. लिखित सूचना भी भेजी गयी है. हम पता लगाते हैं कि लेटर पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचा अथवा नहीं. अगर नहीं पहुंचा होगा तो दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
कार्यक्रम पदाधिकारी पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप
प्रतिनिधि , मुंगेर सदर पंचायती राज व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने वाले प्रशिक्षण में भेदभाव बरता जा रहा है. प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत के मुखिया मो खुर्शीद आलम उर्फ महफूज ने कहा है कि किसी भी तरह के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को तरजी नहीं दी जाती है. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement