14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार मौका दंे, बदलेगी तसवीर : शिवपूजन

फोटो कैप्सन 3 जनसंपर्क में शिवपूजन व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). 79 हुसैनाबाद / हरिहरगंज विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी कुश्वाहा शिवपूजन मेहता हुसैनाबाद के जमुआ विश्वसिया, बडेपुर, दंगवार, नदियाइन, बेलबिगहा, कजरात नावडीह, जुड़ी बांध, लोटनिया, महुअरी समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील […]

फोटो कैप्सन 3 जनसंपर्क में शिवपूजन व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). 79 हुसैनाबाद / हरिहरगंज विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी कुश्वाहा शिवपूजन मेहता हुसैनाबाद के जमुआ विश्वसिया, बडेपुर, दंगवार, नदियाइन, बेलबिगहा, कजरात नावडीह, जुड़ी बांध, लोटनिया, महुअरी समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. अभियान के दौरान कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि अगर आपलोगों का स्नेह व प्यार मिला तो मैं इस क्षेत्र का तसवीर व तकदीर बदलने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद को विकास के नाम पर जनप्रतिनिधियों ने लुटने का काम किया है.बसपा की बढ़ती जनाधार को देखते हुए कई दिग्गज घबरा गये हैं. इस चुनाव में धन बल का फॉर्मूला को क्षेत्र की जनता नाकाम करेगी. लोग यह जान चुके हैं की विकास के लिए जात पात की राजनीति नहीं चलेगी. निर्णय आपके हाथों में हैं. एक बार सेवा का मौका दें, क्षेत्र का तसवीर बदलने का काम करूंगा. मौके पर अरुण कुमार चंद्रवंशी ,शज्जाद खान, सिकंदर अली, सगीर अंसारी, इसरार खान, विरेंद्र मेहता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें