गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर गढ़वा जिले में पड़नेवाले डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के पार्ट-भंडरिया के 52 मतदान केंद्र , विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 61, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के 113 व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 159 मतदान केंद्र के मतदानकर्मी वहां चुनाव संपन्न कराने के लिए 23 नवंबर को ही कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित चुनाव कोषांग से चुनावी सामग्री प्राप्त कर अपने कलस्टर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
शेष मतदान केंद्रों के मतदान कर्मी 24 नवंबर को मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने कलस्टर के लिए प्रस्थान करेंगे. मीडिया कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार सभी मतदानकर्मियों का नियुक्ति पत्र व उनका यात्रा भत्ता वितरण स्थल से ही भुगतान कर दिया जायेगा. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के पार्ट- भंडरिया के सभी 52 मतदान केंद्र एवं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के 85 मतदान केंद्र के मतदानकर्मी पॉलिंग के पश्चात अगले दिन गढ़वा लौटेंगे.