11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रामपाल का आश्रम या फाइव स्टार होटल!

चंडीगढ़ : संत रामपाल के आश्रम को देखकर सभी चकित हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार यहां मौजूद सुविधायें किसी फाइव स्टार होट से कम नहीं है. आश्रम में 854 बाथरूम हैं जबकि यहां 1252 शौचालय मिले हैं. आपको बता दें कि किसी बड़े होटल में भी इतने बाथरूम और शौचालय नहीं होते. उनके पांच मंजिला […]

चंडीगढ़ : संत रामपाल के आश्रम को देखकर सभी चकित हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार यहां मौजूद सुविधायें किसी फाइव स्टार होट से कम नहीं है. आश्रम में 854 बाथरूम हैं जबकि यहां 1252 शौचालय मिले हैं. आपको बता दें कि किसी बड़े होटल में भी इतने बाथरूम और शौचालय नहीं होते.

उनके पांच मंजिला आश्रम के हर कोने में न तो पुलिस पहुंच सकी है और नही मीडिया. पुलिस आज आश्रम में सर्च ऑपरेशन जारी रखेगी जिसका वीडियो तैयार किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि आज और भी रहस्य खुलकर सामने आयेंगे. पुलिस के अनुसार आश्रम में खुफिया तहखाने हो सकते हैं.

आश्रम से पुलिस को एक ले आऊट प्लान भी मिला है जिसमें यहां के एक-एक हिस्से का जिक्र है. आश्रम में लिफ्ट मिला है जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह उस जगह तक जाने का माध्‍यम हो सकता है जहां रामपाल के रहस्य छिपे हुए हैं.

रामपाल के सतलोक आश्रम में होटल जैसी सुविधाओं का उपभोग वह स्वंय करते थे या नहीं ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन सुविधाएं जो भी थीं वो जबरदस्त हैं. स्वीमिंग पूल, टाइल्स मार्बल वाले चमचमाते बड़े-बड़े हॉल, 40 इंच स्क्रीन वाले एलसीडी, एक्सरसाइज करने वाली साइकिल और रामपाल की बुलेट प्रूफ गाड़ी.

टीवी में चल रही खबर के अनुसार रामपाल दूध से नहाते थे. यहां सबसे चौकाने वाली बात यह है कि उनके द्वारा नहाने के दौरान उपयोग किए गए दूध से खीर बनाई जाती थी जिसे भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटा जाता था.

12 एकड़ में फैले इस आश्रम के कुछ सच आज सामने आ सकते हैं. आश्रम के कई हिस्से अभी ऐसे हैं जहां तक पहुंचना बाकी है और रामपाल के रहस्यों से पर्दा उठना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें