22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरुरत पडने पर भारत अपनी ताकत का उपयोग करने को तैयार रहे : प्रणब

तेजपुर : उपमहाद्वीप को पेश आने वाले विभिन्न खतरों के प्रति सचेत करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत के लिए प्रभावी प्रतिरोधक और मजबूत प्रतिरक्षा जरुरी है ताकि विकास को बढावा दिया जा सके और साथ ही उसे जरुरत पडने पर अपनी ताकत का उपयोग करने के लिए भी तैयार रहना […]

तेजपुर : उपमहाद्वीप को पेश आने वाले विभिन्न खतरों के प्रति सचेत करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत के लिए प्रभावी प्रतिरोधक और मजबूत प्रतिरक्षा जरुरी है ताकि विकास को बढावा दिया जा सके और साथ ही उसे जरुरत पडने पर अपनी ताकत का उपयोग करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

तेजपुर एयरफोर्स बेस पर प्रणब ने कहा, ‘‘ आज हमारा देश सभी क्षेत्रों में विकास के पथ पर आगे बढ रहा है. जहां देश आगे बढ रहा है और सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है, तब उपमहाद्वीप को विभिन्न खतरों का सामना करना पड रहा है विशेष तौर पर सरकार से इतर तत्वों :नान स्टेट एक्टर: से.’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ शांति और सौहार्द को बनाये रखने और सर्वागीण विकास के लिए यह जरुरी है कि हमारे पास प्रभारी प्रतिरोधक और मजबूत प्रतिरक्षा हो.’’

सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर भारत शांति को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, ‘‘ अगर जरुरत पडे तब हमें अपने देश की संप्रभुत्ता की सुरक्षा के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करने के लिए तैयार रहना चाहिए.’’ प्रणब ने कहा, ‘‘ हम एक ऐसे राष्ट्र हैं जो सभी क्षेत्रों में समानता में विश्वास करते हैं. हमारे समक्ष जो महिलाएं एवं पुरुष खडे हैं, वे इस मकसद के प्रति हमारी दृढता और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं. इस पथ पर आगे बढने के लिए मुङो अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें