13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में भयंकर बर्फबारी, बिछी पांच फिट मोटी बर्फ की चादर

उत्‍तर-पूर्वी अमेरिका में जबरदस्‍त बर्फबारी शुरु हो चुकी है. बीती रात आये भयंकर तूफान के कारण यहां बर्फबारी से चारों ओर बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी है. मौसम विभाग के अधि‍कारियों ने यहां रह रहे लोगों को भयंकर बर्फबारी से आगाह किया है. विभाग ने 3 फिट तक बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है. […]

उत्‍तर-पूर्वी अमेरिका में जबरदस्‍त बर्फबारी शुरु हो चुकी है. बीती रात आये भयंकर तूफान के कारण यहां बर्फबारी से चारों ओर बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी है.

मौसम विभाग के अधि‍कारियों ने यहां रह रहे लोगों को भयंकर बर्फबारी से आगाह किया है. विभाग ने 3 फिट तक बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है. न्‍यूयार्क के गवर्नर एंड्रर्यू क्‍यूमो ने इसे ‘ऐतिहासिक घटना’ बताया. लोग इस तरह वक्‍त से पहले मौसम के करवट लेने को कुदरत का कहर समझ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार अमेरिका के बुफैलो सिटी में आए भयंकर बर्फीले तूफान के कारण वहां 5 फिट मोटी बर्फ की चादर बिछ गयी है. भारी बर्फबारी के कारण न्‍यूयार्क शहर में करीब 8 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है. बर्फीले तूफान से देश के हैंपसायर और मिशिगन शहरों में भी मरने वाले लोगों की जानकारी मिली है.
अमेरिका में कई स्थानों पर तापमान शून्‍य से नीचे जा चुका है. हालात यह हो गयी है कि पिछले दो दिनों में हुई भारी बर्फबारी के कारण यातायात के साधन भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
गुरुवार को भारी बर्फीले तूफान ने न्‍यूयार्क में तापमान में गिरावट के साथ बर्फ की मोटी चादर बिछा दी है. देश के मौसम वि‍भाग के अधिकारियों ने देश में हो रही भारी बर्फबारी से लोगों को बचने की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें