धनबाद. रोटरी क्लब धनबाद नार्थ की बोर्ड बैठक यूनियन क्लब में हुई. इस मौके पर सड़क जाम के चंगुल से फंसे धनबाद शहर को कैसे निकाला जाये विषय पर परिचर्चा हुई. मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक यातायात अशोक कुमार तिर्की ने कहा की जल्द ही धनबाद के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इस विषय पर सरकार पूरी तरह से सक्रिय है. विशेष अतिथि झारखंड के पूर्व खान निदेशक आइडी पासवान ने कहा की इस समस्या का समाधान सिर्फ प्रशासन से हल नहीं होगा. इसके लिए सभी व्यक्ति को यातायात नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करना होगा. लोगों को जागरूक करना होगा और सख्ती से दंड का भी प्रावधान लागू हो. रोटरी क्लब नॉर्थ के अध्यक्ष डॉ यूएस प्रसाद ने कहा कि शहर के व्यस्त क्षेत्रों में पीडब्लूडी की सड़क पर नगर निगम द्वारा वाहन पड़ाव की बंदोबस्ती, सड़क जाम का एक मुख्य कारण है. सचिव अनिल शर्मा ने कहा कि शहर की मूल सड़क एनएच 32 है, जिसकी चौड़ाई 4 लेन के बराबर है, जिसका अतिक्रमण होने से शहर में जाम की स्थति रहती है, जिसके लिए सिर्फ फुटपाथ दुकानदार ही दोषी नहीं है. बड़े बड़े व्यवसायी भी अपनी दुकान के सामने डिसप्ले तथा होर्डिंग लगा कर सड़क का अतिक्रमण करते हैं. डॉ यूएल विश्वकर्मा, डॉ अनिल कुमार, डॉ एके सिंह, डॉ अविनाश कुमार, श्रीकांत गुप्ता, डॉ एसके झा, डॉ वीके सिंह, टीके सिंह, रूपेश कुमार आदि ने अपने विचार वक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र प्रसाद ने किया. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात अशोक कुमार तिर्की को जाम समस्या के हल करने में किये गये सकारात्मक प्रयास के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता जया कुमार ने सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
जाम पर रोटरी क्लब ऑफ नॉर्थ की परिचर्चा
धनबाद. रोटरी क्लब धनबाद नार्थ की बोर्ड बैठक यूनियन क्लब में हुई. इस मौके पर सड़क जाम के चंगुल से फंसे धनबाद शहर को कैसे निकाला जाये विषय पर परिचर्चा हुई. मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक यातायात अशोक कुमार तिर्की ने कहा की जल्द ही धनबाद के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement