फोटो अजय में कैप्सन : अस्पताल परिसर स्थित रीजनल टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण करती डॉ पुष्पा मेरिया. संवाददाता, देवघर तीन दिवसीय दौरे(19 से 21 नवंबर) के क्रम में गुरुवार को रांची से आयी स्वास्थ्य विभाग की स्टेट रिव्यू मिशन(एसआरएम)की टीम ने सदर अस्पताल सहित सीएस कार्यालय का जायजा लिया. टीम का नेतृत्व कर रही डॉ पुष्पा मेरिया वेद बाखला ने पहले सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने के बाद रीजनल वैक्सीन सेंटर में बांटे जाने वाले वैक्सीन के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके बाद राजकुमारी कुष्ठाश्रम स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में एनआरएचएम व डीआरसीएचओ कार्यालय के काम पर असंतोष जताया. वहीं टीम के पदाधिकारियों ने मोहनपुर सीएचसी व अन्य केंद्रों का निरीक्षण कर ऑफिस रिकार्ड, पंजी संधारण, भंडारपंजी आदि में कमियों को गिनाते हुए आवश्यक निर्देश दिये. जांच के क्रम में सीएस डॉ दिवाकर कामत, डीएस डॉ सोबान मुर्मू व अस्पताल कर्मी राइसा खातून आदि मौजूद थे. सीएस कार्यालय में बैठक आजइस बाबत शुक्रवार को सभी सीएचसी प्रभारी व मेडिकल ऑफिसरों की बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में बुलायी गई है. टीम में शामिल डॉ बाखला, डॉ बरवार व स्टेट को-ओर्डिनेटर अकाई मिंज आदि शामिल हैं. ……………………………………
स्टेट रिव्यू मिशन की टीम ने सदर अस्पताल का लिया जायजा
फोटो अजय में कैप्सन : अस्पताल परिसर स्थित रीजनल टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण करती डॉ पुष्पा मेरिया. संवाददाता, देवघर तीन दिवसीय दौरे(19 से 21 नवंबर) के क्रम में गुरुवार को रांची से आयी स्वास्थ्य विभाग की स्टेट रिव्यू मिशन(एसआरएम)की टीम ने सदर अस्पताल सहित सीएस कार्यालय का जायजा लिया. टीम का नेतृत्व कर रही डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement