7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक जवान चुनाव ड्यूटी में, शहर में जाम

संवाददाता, जमशेदपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले करीब 90 फीसदी जवानों को दूसरे जिले में चुनाव ड्यूटी पर भेजा गया है. इस कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. बचे हुए जवानों के कंधों पर ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. जिले एक वरीय पदाधिकारी ने बताया कि शहर के पांचों यातायात […]

संवाददाता, जमशेदपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले करीब 90 फीसदी जवानों को दूसरे जिले में चुनाव ड्यूटी पर भेजा गया है. इस कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. बचे हुए जवानों के कंधों पर ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. जिले एक वरीय पदाधिकारी ने बताया कि शहर के पांचों यातायात थानों से लगभग 90 प्रतिशत ट्रैफिक जवान चुनाव ड्यूटी पर चले गये हैं. जो जवान बच गये हैं, उनके द्वारा ही ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है. होमगार्ड जवानों ने संभाली कमान शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए होमगार्ड जवानों को उतारा गया है. ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी सही तरीके से नहीं होने से होमगार्ड जवानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यातायात अधिकारियों को इससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गोलमुरी ट्रैफिक थाना में 2 जवान गोलमुरी ट्रैफिक थाना में दो जवान बच गये हैं. जिनके कंधों पर ट्रैफिक कंट्रोल की पूरी जिम्मेवारी है. जबकि बड़े वाहन इसी मार्ग से सबसे ज्यादा गुजरते है. इस रूट में कई कंपनियां है. जहां से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. गुरुवार को इस मार्ग पर दोपहर नो इंट्री टूटने के बाद सड़क जाम लग गया है. जो रात तक लगा रहा. शहर में ट्रैफिक जवानों की स्थिति थाना पदस्थापित वर्तमान में साकची44 08 बिष्टुपुर 1804 गोलमुरी1803 मानगो18 04 जुगसलाई18 04 ——————————वर्जन जो संसाधन है. उसी से बेहतर रिजल्ट देंगे. आम जनता भी यातायात नियमों का पालन करें. दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहने. – जंसिता केरकेट्टा, प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें