– जिलाधिकारी के जनता दरबार में सन्हौला प्रखंड के बोड़ा के ग्रामीणों ने दी शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुर सन्हौला प्रखंड के बोड़ा गांव के लोगों ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. ग्रामीण संतोष कुमार साह, गुणानंद किशोर, संतोष सिंह, पंकज सिंह, सरयू प्रसाद सिंह, आनंदी सिंह, सच्चिदानंद सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, मदन कुमार सिंह, वकील सिंह, कुमोद कुमार, पवन कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम बोड़ा से रानी वामियां होते हुए छटपटिया चौक मुख्य सड़क है. उक्त सरकारी सड़क पर कुछ व्यक्तियों ने पक्का मकान एवं अन्य सामान रख कर अतिक्रमित कर दिया है, इससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. अब उक्त सड़क का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, लेकिन अतिक्रमणकारियों के दबाव के कारण पूर्ण रूप से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इसका मामला अपर समाहर्ता न्यायालय में लंबित है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से एक मात्र यही सड़क है जो प्रखंड मुख्यालय तक जाती है. डीएम की अनुपस्थिति में आवेदन ले रहे अपर समाहर्ता ( विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक ने आवेदन को अपर समाहर्ता के पास अग्रसारित कर दिया है.
BREAKING NEWS
सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
– जिलाधिकारी के जनता दरबार में सन्हौला प्रखंड के बोड़ा के ग्रामीणों ने दी शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुर सन्हौला प्रखंड के बोड़ा गांव के लोगों ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. ग्रामीण संतोष कुमार साह, गुणानंद किशोर, संतोष सिंह, पंकज सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement