7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए मध्यावधि चुनाव की घोषणा

कोलंबो. श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपनी लोकप्रियता में कमी के संकेतों और उनकी शक्तियों मंे कटौती किये जाने की मांग के बीच मध्यावधि चुनाव कराये जाने की गुरुवार को घोषणा कर दी. इस पद पर वह रिकार्ड तीसरी बार निर्वाचित होना चाहते हैं. राजपक्षे ने अपना कार्यकाल पूरा होने से ठीक दो साल […]

कोलंबो. श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपनी लोकप्रियता में कमी के संकेतों और उनकी शक्तियों मंे कटौती किये जाने की मांग के बीच मध्यावधि चुनाव कराये जाने की गुरुवार को घोषणा कर दी. इस पद पर वह रिकार्ड तीसरी बार निर्वाचित होना चाहते हैं. राजपक्षे ने अपना कार्यकाल पूरा होने से ठीक दो साल पहले मध्यावधि चुनाव कराये जाने की घोषणा की है. वह राष्ट्रपति पद के लिए 2005 और 2010 मंे चुने गये थे. राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि फिर से चुनाव लड़ने की उनकी घोषणा दोपहर डेढ़ बजे की गयी जो कि एक शुभ मुहुर्त है. राजपक्षे ने सरकारी टीवी पर कहा, ‘मैं एक रहस्योद्घाटन कर रहा हूं. मैंने तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के लिए चुनाव की घोषणा के आदेश पर हस्ताक्षर किया है. यह लोकतंत्र है.’ बुधवार को श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) ने आमराय से राजपक्षे को अगले राष्ट्रपति चुनाव मंे अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारने का फैसला किया. यह पार्टी युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) का मुख्य घटक दल है. एसएलएफपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मंत्री निमल श्रीपला डी सिल्वा ने राजपक्षे के नाम का प्रस्ताव किया और प्रधानमंत्री डीएम जयरत्ने ने इसका समर्थन किया. राष्ट्रपति का चुनाव जनवरी में होने की संभवाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें