11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

बहेड़ी. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. उनकी मांगों का ज्ञापन लेने के लिए बीडीओ व सीओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. पार्टी ने इसकी पूर्व सूचना बीडीओ को दे दी थी. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि वे सीओ को प्रभार देकर मीटिंग […]

बहेड़ी. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. उनकी मांगों का ज्ञापन लेने के लिए बीडीओ व सीओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. पार्टी ने इसकी पूर्व सूचना बीडीओ को दे दी थी. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि वे सीओ को प्रभार देकर मीटिंग में दरभंगा निकल चुके हैं. सीओ राजाराम सिंह ने बताया कि वे निर्वाचन कार्य को लेकर बेनीपुर में है. ऐसी परिस्थिति में माले के अंचल सचिव सत्यनरायन मुखिया ने अपना ज्ञापन प्रधान लिपिक के सुपुर्द किया.प्रदर्शन में संतोष सिंह ,रामसजीवन सदा, राजे शर्मा, ललित पासवान, शिव कुमारी, बैद्यनाथ राम, लालबाबू यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा प्रखंड परिसर में अपनी मांगों को लेकर बैठक कर अपनी बातें रखीं.हर बूथ पर दस यूथ बनायेगी भाजपाबहेड़ी1 बाजार में डाकबंगला के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की गुरुवार को हुई बैठक में एक बूथ पर दस यूथ बनाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने बेनीपुर विधान सभा के तहत इस प्रखंड के नौ पंचायतों के लिए चयनित बीएलए 2 को संबोधित करते हुए दस दस यूथों का चयन किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कसीदे में पाठ पढ़ते हुए कार्यकर्ताओं ने अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए लग जाने को कहा. श्री ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की तरह बिहार में भी भाजपा की बहुमत बाली सरकार बनेगी. पार्टी के पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में लालबहादुर सिंह, सरिता देवी, अशर्फी शर्मा, डॉ एसके सिकदर, प्रदीप साहू, रमेश लाल आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें