19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालंधर से भगायी गयी युवती का मामला उलझा

छातापुर. पंजाब के जालंधर से भगाकर भीमपुर थाना क्षेत्र लायी गयी युवती को गायब कर दिये जाने के आरोप में थानाध्यक्ष के बयान पर मुखिया पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 44/14 दर्ज कि या गया है. तीनों आरोपियों पर पुलिस को गुमराह करने, कार्य में बाधा पहुंचाने तथा अनुबंध पत्र बनवा […]

छातापुर. पंजाब के जालंधर से भगाकर भीमपुर थाना क्षेत्र लायी गयी युवती को गायब कर दिये जाने के आरोप में थानाध्यक्ष के बयान पर मुखिया पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 44/14 दर्ज कि या गया है. तीनों आरोपियों पर पुलिस को गुमराह करने, कार्य में बाधा पहुंचाने तथा अनुबंध पत्र बनवा कर पुलिस को युवती सुपुर्द नहीं करने व साजिश कर युवती को भगा देने का आरोप लगाया गया है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जालंधर पुलिस के द्वारा भीमपुर पुलिस को सूचना दी गयी थी कि भीमपुर निवासी बबलू कामत जालंधर से एक युवती थाना चापा जिला अजंगीर (छतीसगढ़) को प्रेम जाल में फंसा कर ले भागा है. सूचना के बाद बबलू के घर छापेमारी की गयी, जहां अपहृत युवती मिली. युवती को कब्जे में लेने के लिए प्रयास किया गया, लेकिन बबलू के परिजन व अन्य ग्रामीणों ने युवती को सौंपने से मना कर दिया. फिर बबलू के पिता बहादुर कामत, गुलाब पासवान, योगेंद्र राम, कृत्यानंद मंडल व फुलचंद साह से जिम्मानामा बनवा कर उनके संरक्षण में युवती को छोड़ दिया गया और जालंधर पुलिस को सूचना दी गयी. 31 अक्तूबर को जालंधर पुलिस पुन: जब बबलू के घर पहुंचा तो वहां से युवती सहित घर के सभी सदस्य फरार थे. 17 नवंबर को अंतिम बार युवती के बरामदगी के लिए बबलू के घर पहुंचने पर घर में पुलिस ने ताला लटका पाया. चर्चा है कि भीमपुर पुलिस के कर्तव्य में लापरवाही के कारण ही पकड़ में आयी युवती गायब हो गयी. 20 दिनों तक चले नाटकीय घटना क्रम में आखिरकार अपने कमी को छुपाने के लिए ही पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें