जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में तीन स्कूल पुरस्कृत चित्र परिचय: गिरिडीह. गुरुवार को विज्ञान भवन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों ने जो प्रदर्श प्रस्तुत किये हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से भी बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा की. विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर निर्णायक नवोदय विद्यालय के डीके प्रसाद, गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय के पीएन बर्णवाल, मकतपुर उच्च विद्यालय के हेमंत कोले व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रवीण भी मौजूद थे. विज्ञान प्रदर्शनी में 39 स्कूलों के बच्चों ने अपना-अपना प्रदर्श प्रस्तुत किया. डीसी श्री वर्मा ने सभी प्रदर्श का अवलोकन किया. निर्णायकों ने मॉडल स्कूल बिरनी को प्रथम, कस्तूरबा विद्यालय बेंगाबाद को द्वितीय व कस्तूरबा विद्यालय गिरिडीह को तृतीय स्थान देकर पुरस्कृत किया. मारवाड़ी युवा मंच ने अपनी ओर से गणित किट, आइडीबीआइ बैंक ने शील्ड व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डिक्शनरी दिया. मंच संचालन मुन्ना प्रसाद कुशवाहा व उदय शंकर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. सांत्वना पुरस्कार कुम्हरलालो उच्च विद्यालय को मिला. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम, बीइइओ अबुल वफा व मथुरा प्रसाद पांडेय, बीपीओ सुधीर कुमार, प्रधानाध्यापिका उपल हैरेंज, शमा परवीन, शिक्षक विनोद राम, मैनेजर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार मिश्र, मदन कुमार, त्रिपुरारी पांडेय, रमेश सिन्हा, बबलू तिवारी आदि लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र प्रसाद सिंह ने किया.
BREAKING NEWS
-काबिल-ए-तारीफ है स्कूली बच्चों का प्रदर्श : डीसी
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में तीन स्कूल पुरस्कृत चित्र परिचय: गिरिडीह. गुरुवार को विज्ञान भवन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों ने जो प्रदर्श प्रस्तुत किये हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement