जेजु (दक्षिण कोरिया) : भारतीय मुक्केबाजों के लिये विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आज का दिन खास रहा है. चार में से दो मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं. एस सरजूबाला (48 किग्रा) और पवित्रा (64 किग्रा) ने अगले दौर में जगह बनायी लेकिन मीना मैसनाम (54 किग्रा) और पी बासुमत्री (57 किग्रा) हारकर बाहर हो गयी.
सरजूबाला आज पहले रिंग में उतरी और उन्होंने मंगोलिया की बोलोरतुल तुमरखयुग को आसानी से हराया. उन्होंने पहले राउंड में आक्रामक रुख अपनाया. अगले तीन राउंड में वह कुछ धीमी पड गयी थी लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया. जजों ने सर्वसम्मति से सरजूबाला को विजयी घोषित किया. उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया की एल्ड्रियानी सुगुरो से होगा.