गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में पापिया ने पुलिस को बताया कि वह एक शादीशुदा है और बार में काम करती है. उसका एक बच्च भी है. बार में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात निलय से हुई. दोनों कुछ ही मुलाकात में आपस में प्रेम करने लगे.
उसी ने निलय को मुंबई जाकर कोरियोग्राफर बनने की सलाह दी थी. उसने निलय को अपनी मौसी से रुपये लेकर उसके साथ मुंबई जाने और शादी करने की बात कही थी. 17 नवंबर को घटना के बाद निलय उसके पास बैरकपुर आया और सभी चोरी के गहने व 18 हजार रुपये उसके पास रख दिये. 20 नवंबर को दोनों मुंबई भागनेवाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये. ज्ञात हो कि कोरियोग्राफर बनने के लिए रुपये देने से मना करने पर एक युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिल कर अपनी मौसी का गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की थी, हालांकि इस घटना में उसकी मौसी की जान बच गयी. मौसी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निलय के साथ उनके अन्य साथियों गिरफ्तार किया.