रांची: विधानसभा चुनाव के द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने सरकारी विद्यालयों व गैर सरकारी अल्पसंख्यक प्रारंभिक विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) में 20 नवंबर से कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से चलाने का निर्देश दिया है.
11.30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी. उपायुक्त के निर्देश के बाद डीएसइ जयंत कुमार मिश्र ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है. उधर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी आदेश (1618(11)/19.11.2014) में कहा गया है कि तमाड़ व मांडर विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर से 24 नवंबर तक मतदाता परची का वितरण किया जायेगा.
सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को परची बांटेंगे. तृतीय चरण के तहत रांची, कांके, खिजरी, हटिया व सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 26 नवंबर से 30 नवंबर तक मतदाता परची बांटी जायेगी. बीएलओ को घर-घर जाकर परची पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. उक्त अवधि में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में अवस्थित प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षाएं प्रात:कालीन अर्थात सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जायेगी.