15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण प्रतिवेदन : प्रत्येक माह पांच तारीख तक भेजने का निर्देश

राज्य परियोजना निदेशक ने माध्यमिक विद्यालयों के अनुश्रवण से संबंधित दिया निर्देशसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिले में संचालित माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति से रुबरु होने एवं मिशन गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करने के लिए दिये गये दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने क ा निर्देश राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम […]

राज्य परियोजना निदेशक ने माध्यमिक विद्यालयों के अनुश्रवण से संबंधित दिया निर्देशसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिले में संचालित माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति से रुबरु होने एवं मिशन गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करने के लिए दिये गये दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने क ा निर्देश राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक को दिया है. भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य स्तरीय बैठक के दौरान ही माध्यमिक विद्यालयों का संशोधित निरीक्षण प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक माह साधन सेवियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, जिले से प्राप्त अक्टूबर माह तक निरीक्षित प्रतिवेदन की जब समीक्षा की गयी तो संख्या संतोषप्रद नहीं पाया गया. उन्होंने नवंबर माह में डीपीओ माध्यमिक, सहायक साधन सेवी व प्रखंड साधन सेवियों को 5-5 माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीपीओ द्वारा सहायक व प्रखंड साधन सेवी से प्राप्त प्रतिवेदनों का अवलोकन करने के उपरांत अपने मंतव्य के साथ डीइओ को समर्पित करने का भी आदेश दिया है. वहीं डीइओ को अवलोकनोपरांत आवश्यक कार्रवाई कर मंतव्य के साथ मुख्यालय को भेजने का भी सख्त निर्देश दिया है. डीइओ बीके ओझा ने संबंधित पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर विद्यालयों का निरीक्षण कर अगले माह की 5 तारीख तक निरीक्षण प्रतिवेदन प्रेषित करने का आदेश दिया है. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को चिहिंत कर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें