17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विप कोर कमेटी की बैठक में जागरूकता अभियान पर बल

चित्र परिचय : गिरिडीह. जिले में स्विप कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यक्रमों की चर्चा को लेकर स्विप कोर कमेटी की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में जागरूकता प्रेक्षक राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यक्रमों पर […]

चित्र परिचय : गिरिडीह. जिले में स्विप कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यक्रमों की चर्चा को लेकर स्विप कोर कमेटी की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में जागरूकता प्रेक्षक राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा लिखे जाने वाली दवा की परची में जागरूकता का नारा लिखा जाये. लोकसभा चुनाव के दौरान पचास प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाना होगा. इसके अलावा उन्होंने जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने पर भी बल दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एनजीओ को भी इस अभियान में शामिल कराने का निर्देश दिया. उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों को भी अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदाताओं को एसएमएस के जरिये मतदान करने की सूचना दी जायेगी. साथ ही बीएलओ द्वारा आमंत्रण पत्र भी भेजा जायेगा. डीसी ने स्कूली बच्चों को प्रभात फेरी निकालने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भी अपने-अपने पोषित क्षेत्रों में रैली निकाले और मतदाताओं को जागरूक करने का काम करे. डीसी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक साइकिल रैली निकालेंगे. 30 नवंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को धनवार में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा. बैठक में डीडीसी दिनेश प्रसाद, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बीरू प्रसाद कुशवाहा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें