17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और अंतत: जिला पर्षद के बैठक की तीसरी तिथि भी टल गयी

गया. मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय गया प्रवास की वजह से जिला पर्षद की गुरुवार को होनेवाली बैठक अंतत: टल गयी. जिला पर्षद के प्रधान सहायक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को होनेवाली बैठक स्थगित कर दी गयी है. अब बैठक की तिथि दिसंबर के पहले सप्ताह में निर्धारित करने के लिए जिला […]

गया. मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय गया प्रवास की वजह से जिला पर्षद की गुरुवार को होनेवाली बैठक अंतत: टल गयी. जिला पर्षद के प्रधान सहायक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को होनेवाली बैठक स्थगित कर दी गयी है. अब बैठक की तिथि दिसंबर के पहले सप्ताह में निर्धारित करने के लिए जिला पर्षद अध्यक्ष सुधा देवी के पास फाइल उप विकास आयुक्त विजय कुमार के माध्यम से भेजी गयी है. फाइल में निर्धारित तिथि में बैठक नहीं हो पाने के कारण के साथ मुख्यमंत्री के गया प्रवास का मिनट्स भी लगाकर भेजा गया है. डीडीसी ने अध्यक्षा को बताया है कि सीएम के यहां होने की वजह से खुद उनके समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मुख्यालय में नहीं रह पायेंगे. ऐसे में बैठक कराना उचित नहीं होगा. हालांकि शाम तक जिला पार्षदों को मीटिंग के स्थगित होने संबंधी कोई सूचना नहीं भेजी गयी है. इसकी वजह से कुछ ऐसे भी जिला पार्षद होंगे जो जानकारी के अभाव में बैठक के लिए जिला मुख्यालय आ जायें!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें