19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदान के लिए 160 इंटर कॉलेजों ने जमा किया आवेदन

आचार संहिता को लेकर जैक ने मांगा दिशा-निर्देश रांची. राज्य के 160 इंटर कॉलेजों ने अनुदान के लिए आवेदन जमा किया है. इनको वर्ष 2014-15 के लिए अनुदान दिया जायेगा. जैक में जमा आवेदन को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में भेजा जायेगा. वहां जांच कमेटी द्वारा इसकी स्क्रूटनी की जायेगी. चुनाव आचार संहिता को लेकर अनुदान […]

आचार संहिता को लेकर जैक ने मांगा दिशा-निर्देश रांची. राज्य के 160 इंटर कॉलेजों ने अनुदान के लिए आवेदन जमा किया है. इनको वर्ष 2014-15 के लिए अनुदान दिया जायेगा. जैक में जमा आवेदन को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में भेजा जायेगा. वहां जांच कमेटी द्वारा इसकी स्क्रूटनी की जायेगी. चुनाव आचार संहिता को लेकर अनुदान के लिए कॉलेजों के नामों की अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेजने का मामला फंस गया है. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 11 नवंबर तक जैक को कॉलेजों का नाम मानव संसाधन विकास विभाग में भेजना था. आचार संहिता के कारण जैक ने इस संबंध में विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है. पूछा है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान अनुदान के लिए कॉलेजों की अनुशंसा की जा सकती है या नहीं. शिक्षा विभाग से इस संबंध में अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है. 30 नवंबर तक विभाग से निर्देश नहीं मिलने की स्थिति में जैक कॉलेजों का नाम विभाग को भेज देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें