Advertisement
इंदिरा गांधी के धर्मनिरपेक्ष आदर्श आज ज्यादा प्रासंगिक : तृणमूल कांग्रेस
कोलकाता : कांग्रेस द्वारा आयोजित जवाहरलाल नेहरू के 125वें जयंती में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आज इंदिरा गांधी की राष्ट्रीय विचारधारा को सराहा है और कहा है कि उनके धर्मनिरपेक्ष आदर्श आज ज्यादा प्रासंगिक है. राज्य के पंचायत मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत […]
कोलकाता : कांग्रेस द्वारा आयोजित जवाहरलाल नेहरू के 125वें जयंती में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आज इंदिरा गांधी की राष्ट्रीय विचारधारा को सराहा है और कहा है कि उनके धर्मनिरपेक्ष आदर्श आज ज्यादा प्रासंगिक है.
राज्य के पंचायत मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी के धर्मनिरपेक्ष आदर्श आज के भारत में अधिक प्रासंगिक हैं जब सांप्रदायिकता देश में अपने पंख फैला रही है. इंदिरा गांधी अल्पसंख्यक समुदाय को अपने बच्चों की तरह मानती थीं.’’
कोलकाता नगर निगम द्वारा इंदिरा गांधी की 97वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘वह (इंदिरा) कहती थीं कि यदि मेरा एक पुत्र कमजोर है तो मुझे उसकी अधिक देखरेख करनी होगी. यदि उस कमजोर पुत्र की देखभाल करने पर कोई मुझसे नाराज है, तो मुझे उसकी कोई चिंता नहीं है. अल्पसंख्यकों के लिए उनकी यह सोच थी.’’
मुखर्जी की टिप्पणी कांग्रेस द्वारा आयोजित जवाहर लाल नेहरु के 125वें जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने के बाद आई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement