रांची : चुनावी दौरे के क्रम में रांची पहुंचे लोजपा प्रमुखऔर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि एनडीए को प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलेगा और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.
रामविलास पासवान ने एक स्थानीय टीवीन्यूजचैनल के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड के पास तमाम संसाधन मौजूद है, बावजूद इसके प्रदेश गठन के 14 वर्ष बाद भी विकास नहीं कर पाया है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व के अभाव में प्रदेश बदहाल हो चुका है.
मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह देश नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर हो चुका है, उसी तरह प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद झारखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ का विकास हो सकता है, तो झारखंड का क्यों नहीं.