बालूमाथ, मनिका, हंटरगंज: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को बालूमाथ, मनिका और हंटरगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कहा : नरेंद्र मोदी सरकार चुनाव के दौरान किये गये वादों से मुकर रही है. विदेशों से 26.50 लाख करोड़ काला धन लाकर प्रत्येक भारतीय के खाते में डालने की बात भूल गयी है. मोदी ने झूठे वादे कर आम जनता को ठगा है.
उन्होंने कहा कि राजद को 15 सीटों पर जीत मिली, तो राज्य में राजद की सरकार बनेगी. राजद झारखंड में 22 सीट पर चुनाव लड़ रहा है. राजद, जदयू व कांग्रेस के अलावा कई दल मिल कर महागंठबंधन बना रहे हैं़ राजद प्रमुख ने कहा : हमारे कार्यकाल में आलू दो रुपये किलो बिका करता था, आज 40 रुपये किलो बिक रहा है. महंगाई चरम पर है. मोदी देश की चिंता छोड़ कर विदेश का दौरा करने में मस्त हैं. मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की गोद में जा बैठे हैं. पाकिस्तान सीमा पार से गोला बरसा रहा है, चीन ने छह किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.
गद्दारी भत्ता देकर रामकृपाल को मंत्री बनाया
बालूमाथ उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि रेलवे को जहां हम छोड़े, वहीं पड़ा है. रामकृपाल यादव को भाजपा ने गद्दारी भत्ता देकर मंत्री बना दिया है. यूपीए की फूट के कारण भाजपा सत्ता में आयी है. इसलिए सभी दलित, महादलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग मिल कर राजद प्रत्याशी विजय राम रविदास को विधानसभा में भेजें.
भाजपा ने ही राज्य को लूटा
मनिका उच्च विद्यालय मैदान में लालू प्रसाद ने कहा : राज्य गठन के बाद अगर किसी पार्टी ने राज्य को लूटा, तो वह भाजपा है़ राज्य में दस वर्षो से अधिक भाजपा ने ही प्रत्यक्ष रूप से राज किया है़ उन्होंने कहा : यहां के लोगों में राजद के प्रति प्यार है, इसीलिए दो बार राजद प्रत्याशी रामचंद्र सिंह को जिता कर विधायक बनाया है़ आज फिर मौका आया है, लेकिन मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि शिकारी के जाल में फंसना नहीं़ आज वोटकटवा के रूप में क ईप्रत्याशी चुनाव मैदान में घूम रहे हैं़, जिनका चेहरा भी आपलोगों ने नहीं देखा होगा़.
नमो ने जनता को ठगा
लालू प्रसाद ने हंटरगंज में कहा : मैंने गरीबों के लिए एसी ट्रेन चलाया़, मोदी ने रेल किराया बढ़ा दिया़ भाजपा ने हमारा दिया हुआ आरक्षण बंद कर दिया़ उन्होंने कहा : नरेंद्र मोदी व स्मृति ईरानी फोटो खिंचाने के लिए झाड़ू लगाते हैं. सफाई ही करनी है, तो गरीबों के घर की सफाई करें़ श्री प्रसाद ने लोगों से चतरा व सिमरिया से राजद उम्मीदवार को जिताने को कहा. चतरा से राजद प्रत्याशी जनार्दन पासवान व सिमरिया प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने भी सभा को संबोधित किया़.