हैदराबाद. बॉलीवुड स्टार सलमान की बहन अर्पिता की मंगलवार को धूमधाम से शादी हो गयी. ये शादी हैदराबाद के आलीशान होटल फलकनुमा में हुई. इस शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर व्यापार जगत की कई नामी हिस्तयां पहुंचीं. सलमान पिछले कई दिनों से इस शादी की तैयारी में व्यस्त थे. शादी की हर चीज का इंतजाम सलमान ने अपने निगरानी में किया. शादी में करण जौहर, कबीर खान, रितेश देशमुख, कटरीना कैफ सहित कई जाने-माने सितार शरीक हुए. कहते हैं कि अर्पिता को खान परिवार ने गोद लिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो ये भी बताते हैं कि सलीम खान की पहली पत्नी सलमा ने अर्पिता को गोद लिया था. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स ये भी कहते हैं कि हेलेन सड़क पर रोती-बिलखती अर्पिता को देख उसे घर ले आयीं थीं. बात साल 1988-1989 की है. सलमान फिल्मों में आ चुके थे और घर में आई ये नन्ही परी सबकी लाडली थी. अर्पिता बड़ी हुईं तो उन्हें लंदन कॉलेज ऑफ फैशन पढ़ने के लिए भेजा गय. फिलहाल अर्पिता मंबई के एक इंटीरियर डिजाइन फर्म में काम करती हैं और उनका सपना है कि वो एक दिन बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल फिल्म प्रोड्यूसर बनें. वहीं आयुष शर्मा, जिससे अर्पिता की शादी हो रही है वो हिमाचल के कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा के बेटे हैं. आयुष के दादा जाने माने कांग्रेस नेता सुखराम शर्मा थे. आयुष दिल्ली में रहते हैं और फैमिली बिजनेस संभालते हैं. साल 2013 में दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिये एक-दूसरे से मिले और तब से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सुनने में आया था कि अर्पिता और आयुष की शादी 2015 में फिक्स की गई थी, लेकिन सलमा और सलीम खान की शादी की 50वीं सालिगरह 18 नवंबर को थी. इसलिए अर्पिता की शादी की तरीख भी यही मुकर्रर कर दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सितारों के बीच िअर्पता की शादी
हैदराबाद. बॉलीवुड स्टार सलमान की बहन अर्पिता की मंगलवार को धूमधाम से शादी हो गयी. ये शादी हैदराबाद के आलीशान होटल फलकनुमा में हुई. इस शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर व्यापार जगत की कई नामी हिस्तयां पहुंचीं. सलमान पिछले कई दिनों से इस शादी की तैयारी में व्यस्त थे. शादी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement