फोटो : सिटी में रिखियापीठ के नाम से- 23 से शतचंडी महायज्ञ व दो से योग पूर्णिमा उत्सवसंवाददाता, देवघररिखियापीठ : विश्व योग गुरु स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् का शुभारंभ 23 नवंबर से होगा. पांच दिवसीय अनुष्ठान 27 नवंबर तक आयोजित होगा. 27 को राम-सीता विवाह के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा. अनुष्ठान को लेकर रिखियापीठ में तैयारी शुरू हो गयी है. यज्ञ स्थल को सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है. यज्ञ सुबह आठ से संध्या छह बजे तक चलेगी. जबकि दो से छह दिसंबर तक परमहंस स्वामी सत्यानंदजी की स्मृति में योग पूर्णिमा उत्सव मनाया जायेगा. योग पूर्णिमा उत्सव सुबह छह से संध्या आठ बजे तक महामृत्युंजय यज्ञ आयोजित होगा. पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगीजी ने सभी लोगों को अपने परिवार व इष्ट मित्रों के साथ अनुष्ठान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. रिखियापीठ के अनुष्ठानों में भक्ति रस में डुबकी लगाने 50 से भी अधिक देशों से भक्त रिखियापीठ पहुंचेंगे. इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, बुल्गारिया, ग्रीस, फ्रांस, स्पेन, न्यूजीलैंड, स्वीटजरलैंड, पुर्तगाल, चाइना समेत यूरोप के अधिकांश देशों से भक्त पहुंचने वाले हैं.
BREAKING NEWS
23 से रिखियापीठ में जुटेंगे कई देशों के भक्त
फोटो : सिटी में रिखियापीठ के नाम से- 23 से शतचंडी महायज्ञ व दो से योग पूर्णिमा उत्सवसंवाददाता, देवघररिखियापीठ : विश्व योग गुरु स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् का शुभारंभ 23 नवंबर से होगा. पांच दिवसीय अनुष्ठान 27 नवंबर तक आयोजित होगा. 27 को राम-सीता विवाह के साथ अनुष्ठान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement