लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित स्कूल ऑफ होप में मंगलवार बाल दिवस मनाया गया. इसमें शहर के लगभग सात स्कूलों के 10-10 नि:शक्त बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम में डीजे लगाया गया था, जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की डांस किया और गाने गाये. इसके साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता व खेल कूद का आयोजन किया गया था, जिसमें इन बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाया और दौड़ सहित अन्य खेलों में भाग लिया. स्कूल ऑफ होप के प्राचार्य श्यामला राजू ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. साथ ही लांच के पैकेट भी दिये गये. उन्होंने बताया कि हर बार हम लोग बाल दिवस मनाते है, लेकिन इस साल इस तहर के सभी स्कूलों के बच्चों को मिलाकर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया था. इसमें सभी बच्चे एक दूसरे से मिलकर खुशी मनायी. इस दौरान सभी स्कूलों के शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
बच्चों ने कागज पर उकेरे कल्पना के रंग (फोटो मनमोहन)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित स्कूल ऑफ होप में मंगलवार बाल दिवस मनाया गया. इसमें शहर के लगभग सात स्कूलों के 10-10 नि:शक्त बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम में डीजे लगाया गया था, जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की डांस किया और गाने गाये. इसके साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता व खेल कूद का आयोजन किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement