– विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है यह कार्रवाई- थाना प्रभारी ने की अपील, जल्द आर्म्स जमा करें अनुज्ञप्ति धारक, अन्यथा की जायेगी अनुशंसासंवाददाता, देवघरविधानसभा चुनाव को लेकर आयोग के निर्देश पर लाइसेंस धारकों को अनुज्ञप्ति वाले हथियार का सत्यापन कर थाने व आर्मोरी में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बावजूद अब तक 234 लाइसेंसधारकों में से मात्र 116 ने सत्यापन कराया है. सत्यापन के बाद इन लोगों ने थाने व आर्मोरी में लाइसेंसी हथियार को जमा भी करा दिया है. आधे से अधिक लाइसेंसी हथियार धारक अब तक थाना पहुंचे ही नहीं हैं. रोजाना जितने लाइसेंस धारक अपने हथियार जमा कर थाने में रिसीट के साथ पहुंचते हैं, उसकी रिपोर्ट भी हर दिन निर्वाची पदाधिकारी को भेजी जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी एनडी राय ने लाइसेंस धारकों से अपील कर कहा है कि शीघ्र लाइसेंस धारक अपने हथियार जमा करें. अन्यथा ऐसे लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द करने को लेकर जिला शस्त्र दंडाधिकारी को एसपी के माध्यम से पत्र भेजा जायेगा.
234 में 116 लाइसेंसी आर्म्स जमा हुआ नगर थाना व आर्मोरी में
– विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है यह कार्रवाई- थाना प्रभारी ने की अपील, जल्द आर्म्स जमा करें अनुज्ञप्ति धारक, अन्यथा की जायेगी अनुशंसासंवाददाता, देवघरविधानसभा चुनाव को लेकर आयोग के निर्देश पर लाइसेंस धारकों को अनुज्ञप्ति वाले हथियार का सत्यापन कर थाने व आर्मोरी में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बावजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement