18हैज8में- भाजपा प्रत्याशी नामांकन के लिए काफिले में जाते18हैज11में- नामांकन सभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवालहजारीबाग. भाजपा का नामांकन सभा मंगलवार को हजारीबाग कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष टुन्नु गोप ने की. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि पिछली सरकार लूट-मार की सरकार थी. झारखंड की स्थिति देख कर काफी दु:ख होता है. स्थिर सरकार नहीं होने के कारण राज्य की दुर्गति होती रही. इस बार जनता पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें. प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने कहा राजनीतिक लाचारी के कारण झारखंड में कोई मजबूत सरकार नहीं बन पाया. कार्यकर्ताओं से अपील किया कि नामांकन के बाद कार्यकर्ता 20 दिनों तक कड़ी मेहनत करें. मतदाताओं को जागरूक करें. भाजपा के पक्ष में मतदान करायें. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा व्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड संकट में है. अस्पतालों में चिकित्सक नहीं हैं. विद्यालय में 500 बच्चे हैं तो दो शिक्षक हैं. 25 विद्यार्थी हैं और शिक्षक 10 हैं. इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के कोयले से पूरा देश जगमगाता है. लेकिन झारखंड अंधेरे में है. पिछले 14 वर्षों में बहुमत की सरकार नहीं बनी. झारखंड की दुर्गति होती रही. उन्होंने कहा कि छह माह में मोदी की सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. चुनाव के बाद भाजपा को बहुमत मिलने पर झारखंड में काम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि चुनाव जीता तो हजारीबाग की सेवा निष्ठापूर्वक करूंगा. यहां की जनता का सिर कभी नीचे नहीं होने दूंगा. चोर, लूटेरों से झारखंड को बचाना है तो भाजपा को वोट करें. मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता, जिलाध्यक्ष टुन्नु गोप, विवेकानंद सिंह, सुरेंद्र सिन्हा, नगर अध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, उदयभान सिंह, अनिल मिश्रा, आजसू जिलाध्यक्ष विकास राणा, दिलीप वर्मा, लोजपा के मुकेश, केपी ओझा, विजय कुमार, सुरेश प्रसाद, बिजुल देवी, रामकुमार मेहता, अनेश्वर, संगीत सोनल, विपिन कुमार सिन्हा, दामोदर सिंह, आनंद सिंह, क्यूम अहमद, राजकुमार लाल, बंशीधर रूखेयार, बालेश्वर महतो, मनु टुडू, अशोक यादव, बिनोद झुनझुनवाला, काशी अग्रवाल आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड…हजारीबाग की सेवा निष्ठापूर्व करूंगा : मनीष जायसवाल
18हैज8में- भाजपा प्रत्याशी नामांकन के लिए काफिले में जाते18हैज11में- नामांकन सभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवालहजारीबाग. भाजपा का नामांकन सभा मंगलवार को हजारीबाग कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष टुन्नु गोप ने की. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि पिछली सरकार लूट-मार की सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement