नामांकन के चौथे दिन 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किया परचासमाहरणालय परिसर में गहमा गहमी बढ़ीरांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को गहमा गहमी के बीच एक दर्जन प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. सभी प्रत्याशी पूरे तामझाम व समर्थकों के साथ रांची समाहरणालय परिसर पहुंचे. सबसे पहले सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार व आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाहरणालय के प्रवेश द्वार पर पहुंचे. प्रवेश द्वार के पहले बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने समर्थकों को रोक दिया. इसके बाद निर्धारित लोगों को अंदर आने दिया गया. सुदेश महतो ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया तथा शपथ ली. नामांकन के समय सुदेश के साथ भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे. रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में अधिक समर्थकों के पहुंच जाने के कारण उमाकांत रजक को बाहर जाना पड़ा. सिल्ली क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश प्रसाद साहू ने भी परचा दाखिल किया. इसके बाद हटिया विधानसभा क्षेत्र से झाविमो उम्मीदवार नवीन जायसवाल और झामुमो उम्मीदवार डा जावेद अहमद ने परचा दाखिल किया. रांची विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार सिंह, जेएमएम की प्रत्याशी महुआ माजी व निर्दलीय मुश्ताक कुरैशी ने रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीओ अमित कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया. कांके से भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम, जेएमएम के प्रो अशोक कुमार नाग, टीएमसी के निरंजन कालिंदी, खिजरी से कांग्रेस प्रत्याशी व जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की तथा निर्दलीय फिलोमेना मुंडा ने नामांकन किया. इधर कांके प्रत्याशी जीतू चरण राम के साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, रांची विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय उपस्थित थे. झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी, समर्थकों व बैंड़ बाजा के साथ मोरहाबादी मैदान से पदयात्रा करते हुई पहुंची. डॉ जावेद अहमद, प्रो अशोक नाग अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में नामांकन करने पहुंचे थे. कांग्रेस प्रत्याशी सुंदरी तिर्की, दिनेश प्रसाद साहु व सुरेंद्र कुमार सिंह अपने-अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए नामांकन करने समाहरणालय परिसर पहुंचे. समर्थकों का रेला उमड़ा, पुलिस का पसीना छूटा : उधर नामांकन प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में समर्थकों का रेला उमड़ पड़ा. कोई पदयात्रा करके नामांकन करने आ रहा था, तो कोई बाइक रैली लेकर नामांकन करने को पहुंचा. कोई बैंड बाजा के साथ पहुंचा, तो कोई सैकड़ों समर्थकों के जुलूस के साथ निर्वाचन स्थल पर पहुंचा. समाहरणालय भवन के समक्ष हजारों की संख्या में समर्थकों के पहुंच जाने के कारण ट्रैफिक बाधित रही. लगभग डेढ़-दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. इधर प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक समाहरणालय भवन में प्रवेश नहीं कर सके, इसके लिए प्रशासन ने कई कदम उठाये थे. पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गयी थी, लेकिन अधिक संख्या में समर्थकों के पहुंच जाने के कारण बैरिकेडिंग विफल साबित हुई. सैकड़ों लोग परिसर व भवन के अंदर चले गये. समर्थकों को समाहरणालय भवन से बाहर निकालने में ठंड के मौसम में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा.सीपी सिंह व सीमा शर्मा आज दाखिल करेंगे परचाभाजपा के रांची विधानसभा के प्रत्याशी सीपी सिंह व हटिया विधानसभा के प्रत्याशी सीमा शर्मा 19 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन के लिए समाहरणालय की ओर रवाना होंगे.
BREAKING NEWS
सुदेश महतो, नवीन, जीतू राम, महुआ माजी, सुंदरी तिर्की ने भरे परचे
नामांकन के चौथे दिन 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किया परचासमाहरणालय परिसर में गहमा गहमी बढ़ीरांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को गहमा गहमी के बीच एक दर्जन प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. सभी प्रत्याशी पूरे तामझाम व समर्थकों के साथ रांची समाहरणालय परिसर पहुंचे. सबसे पहले सिल्ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement