प्रतिनिधि, चांडिलचौका कांड्रा रोड पर पालगम में स्थित ब्रजराज इस्पात कंपनी के सभागार में मंगलवार को इंडस्ट्रियल ग्लोबल यूनियन की बैठक हुई़ बैठक में क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों के लगभग 50 मजदूरों ने भाग लिया़ इस अवसर पर मजदूरों को संबोधित करते हुए ब्रजराज इस्पात इंप्लायर यूनियन के महामंत्री अमृत रंजन महतो ने बैठक के महत्व और इसके उद्देश्य के बारे में बताया़ इस मौके पर यूनियन के झारखंड चैप्टर के संगठनकर्ता शैलेश पांडेय ने कहा कि यह यूनियन 140 देशों में कार्यरत है और पांच करोड़ से भी अधिक मजदूर यूनियन से जुड़े हैं़ उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भी एक सशक्त यूनियन की आवश्यकता है़ क्षेत्र में विकास की असीम संभावना है़ इस क्षेत्र को भी जमशेदपुर की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है़ श्री पांडेय ने कहा कि इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह ग्लोबल यूनियन के झारखंड संयोजक राकेश्वर पांडेय ने भी क्षेत्र के सभी मजदूरों को संगठित कर उन्हें मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे है़ं बैठक में राम प्रसाद महतो और जियुत सिंह पातर ने भी संबोधित किया़ इस अवसर पर चंद्र मोहन प्रमाणिक, सीताराम पातर, दिनेश महतो, गौरांग प्रमाणिक, भूटी महतो, रविशंकर प्रमाणिक समेत अनेक मजदूर उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
चौका : इंडस्ट्रियल ग्लोबल यूनियन की बैठक
प्रतिनिधि, चांडिलचौका कांड्रा रोड पर पालगम में स्थित ब्रजराज इस्पात कंपनी के सभागार में मंगलवार को इंडस्ट्रियल ग्लोबल यूनियन की बैठक हुई़ बैठक में क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों के लगभग 50 मजदूरों ने भाग लिया़ इस अवसर पर मजदूरों को संबोधित करते हुए ब्रजराज इस्पात इंप्लायर यूनियन के महामंत्री अमृत रंजन महतो ने बैठक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement