19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल सीट पर कांग्रेसी उहापोह की स्थिति में

प्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव में अबतक कांग्रेस की ओर से राजमहल सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं किये जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है. विधानसभा चुनाव में जोश से लबरेज कांग्रेसी कार्यकर्ता अब मायूस होते जा रहे हैं. चूंकि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले नौ अक्तूबर को कार्यकर्ता […]

प्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव में अबतक कांग्रेस की ओर से राजमहल सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं किये जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है. विधानसभा चुनाव में जोश से लबरेज कांग्रेसी कार्यकर्ता अब मायूस होते जा रहे हैं. चूंकि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले नौ अक्तूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने राजमहल में अपने प्रत्याशी उतारने का एलान कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया था. लेकिन अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच राजद के द्वारा अरुण मंडल को अपना प्रत्याशी बनाये जाने की खबर से काफी बेचैनी है. दरअसल, बीते सोमवार की शाम कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह मीडिया सदस्य अजय राय के द्वारा छठी सूची जारी कर छह विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी है. लेकिन राजमहल सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने पर अब कांग्रेसी कार्यकर्ता दूसरे दल के प्रत्याशी को सपोर्ट करने का मिजाज बना रहे हैं.इसपर आलाकमान से करें बात : आलमगीरराजमहल सीट पर कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं किये जाने पर कांग्रेस के कद्दावर नेता सह पूर्व विस अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि राजमहल सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं किये जाने पर आलाकमान से बात की जायेगी. उन्होंने कहा कि राजमहल सीट हमेशा से कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. कई बार राजमहल सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. लिहाजा कांग्रेस को इस सीट पर अपने प्रत्याशी देना चाहिए. वहीं गंठबंधन के तहत राजद के द्वारा अपने प्रत्याशी देने की जानकारी उन्हें नहीं है.—————–नोट :- इस समाचार के साथ कांग्रेसी नेता आलमगीर आलम की फोटो लगाने की कृपा की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें