चलनिया में आओ हालात बदले कार्यक्रम17हैज50में- आओ हालात बदलें कार्यक्रम में उपस्थित लोगविष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र के चलनिया गांव में सोमवार को प्रभात खबर का आओ हालात बदलें संगोष्ठी हुई. मतदाताओं ने खुल कर अपनी बातों को रखा. कहा कि स्थायी सरकार ही झारखंड का विकास कर सकती है. जो विकास 14 वर्ष में होना चाहिए वह नहीं हो पाया. हमलोग स्थायी सरकार चाहते हैं. प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की मतदाताओं ने सराहना की. युगल किशोर पाठक ने कहा कि स्थायी सरकार रहने से विकास हो सकता है. गंठबंधन सरकार के कारण विकास की गति कम हो जाती है. नीरज यादव ने कहा स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली सरकार हो. झारखंड में खनिज संपदा है फिर भी झारखंड के लोग गरीब हैं. विधानसभा चुनाव में ऐसी सरकार बने जो झारखंड को नयी दिशा दे सके. प्रदीप कुमार ने कहा कि स्थायी सरकार रहने से पूरे झारखंड का पूर्ण विकास होगा. विष्णुगढ़ में कोई उद्योग-धंधे नहीं रहने के कारण यहां के बेरोजगार युवकों का पलायन निरंतर जारी है. विकास यादव ने कहा कि सरकार ऐसा होना चाहिए, जो गरीब-गुरबों पर विशेष ध्यान रखे. दीपक पासवान ने कहा कि झारखंड में स्थायी सरकार होनी चाहिए. अर्जुन पासवान ने कहा कि गंठबंधन की सरकार स्वयं निर्णय नहीं ले सकती. स्थायी सरकार निर्णय लेने में सक्षम होती है. कार्यक्रम को कई मतदाताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में योगेंद्र यादव, राजेश यादव, आलोक यादव, विक्की कुमार, मनी यादव, धानेश्वर सिंह, नीलकंठ महतो, बटेश्वर सिंह, राजू सिंह, मिथुन पासवान, बबलू यादव, संजय सिंह, डेगलाल महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड में स्थायी सरकार की जरूरत
चलनिया में आओ हालात बदले कार्यक्रम17हैज50में- आओ हालात बदलें कार्यक्रम में उपस्थित लोगविष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र के चलनिया गांव में सोमवार को प्रभात खबर का आओ हालात बदलें संगोष्ठी हुई. मतदाताओं ने खुल कर अपनी बातों को रखा. कहा कि स्थायी सरकार ही झारखंड का विकास कर सकती है. जो विकास 14 वर्ष में होना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement