14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा जीवन का मूलभूत आधार है : यशवंत

घाघरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को घाघरा प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय टोटांबी में मोबाइल लोक अदालत सह चलंत विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. प्राधिकार के सचिव यशवंत प्रकाश ने विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का मूलभूत आधार है. शिक्षा […]

घाघरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को घाघरा प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय टोटांबी में मोबाइल लोक अदालत सह चलंत विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. प्राधिकार के सचिव यशवंत प्रकाश ने विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का मूलभूत आधार है. शिक्षा के माध्यम से किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. श्री प्रकाश ने विद्यार्थियों को डायन-बिसाही प्रतिषेध अधिनियम, वन अधिनियम, महिला को प्राप्त विभिन्न अधिकार, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल श्रम कानून, किशोर न्याय बोर्ड आदि के बारे में जानकारी दी. मंच का संचालन वरीय अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप ने किया. मौके पर अधिवक्ता राघव सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें