7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदमा प्रखंड के सभी बूथ संवेदनशील

पदमा. पदमा प्रखंड में नौ दिसंबर को 34795 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 18520 पुरुष मतदाता और 16275 महिला मतदाता शामिल होंगे. प्रखंड में मतदान के लिए 45 बूथ बनाये गये हैं. प्रशासन की ओर से सभी बूथ को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है. इसमें 24 बूथ को अतिसंवेदनशील और 21 बूथ […]

पदमा. पदमा प्रखंड में नौ दिसंबर को 34795 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 18520 पुरुष मतदाता और 16275 महिला मतदाता शामिल होंगे. प्रखंड में मतदान के लिए 45 बूथ बनाये गये हैं. प्रशासन की ओर से सभी बूथ को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है. इसमें 24 बूथ को अतिसंवेदनशील और 21 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी बूथों पर 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों से तीन गुणा अधिक पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे. बीडीओ मलय कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान में हिस्सा लें. खास कर महिला मतदाता आगे बढ़ कर मतदान करें. प्रखंड के पांच बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया है. इसमें पानी, बिजली,बैठने की व्यवस्था विशेष रूप से होगी. खास कर बुजुर्ग वोटर,महिला वोटर, गर्भवती व बीमार वोटरों को प्राथमिकता दी जायेगी. आदर्श बूथ में 199 उत्क्रमित उवि सरैयाडीह पश्चिमी भाग, बूथ नंबर 216 आरएन हाई स्कूल पदमा पूर्वी भाग,बूथ नंबर 221 मवि सूर्यपुरा पूर्वी भाग,बूथ नंबर 205 उत्क्रमित उवि नावाडीह और बूथ नंबर 214 उत्क्रमित मवि पदमा शामिल है. बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए,सुधारने व हटाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में पांच बीएलओ नियुक्त किये गये हैं. नामांकन के अंतिम तिथि तक वोटर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं. सभी राजनीतिक दल पोलिंग एजेंट के लिए अनुमंडल कार्यालय से प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें