फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी जोला कल अपना एक रहस्यमय डिवाइस लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से दी है. जोला के वेबसाइट पर एक टाइमर चल रहा है जो कल जा कर डिवाइस के लॉन्च होने तक चलेगा.
कंपनी के वेबसाइट पर एक संदेश ‘समथिंग बिग इज अबाउट टू बिगीन’ के साथ साथ लगातार काउंटडाउन चल रहा है. नोकिया के पूर्व कर्मचारियों के द्वारा बनायी गयी इस कंपनी ने अपने नये डिवाइस के लॉन्च की जानकारी अपने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के माध्यम से भी दी है. पोस्ट में आने वाले डिवाइस के किनारे की फोटो दिख रहा है.
19 नबंबर को पेश किए जाने वाले इस डिवाइस के बारे में अटकलें लगायी जा रही है कि यह संभवत: कंपनी का अगला टैबलेट या बडे स्क्रीन का स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि जोला के नये सेलफिश सॉफ्टवेयर पर काम करेगा.
सेलफिश ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले कंपनी ने एक स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर के महीने में पेश किया था. अब जोला के समार्टफोन यूरोप के सभी देशों के साथ हांगकांग और भारत में उपलब्ध है. हाल ही में जोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजरों में शिरकत की है.
4.5 इंच के सेलफिश ओएस हैंडसेट में 1 जीबी का रैम लगा है जो 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है. 1.4 गीगाहर्ट्ज् क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करने वाला यह फोन 85,000 से ज्यादा एंड्रायड एप्प सपोर्ट करता है.